कोविड हैल्प डेस्क पर थर्मल स्क्रीनिंग एवं सेनिटाइज के बाद ही कार्यालय में प्रवेश

डीएम सुखलाल भारती की पहल

कोविड हैल्प डेस्क पर थर्मल स्क्रीनिंग एवं सेनिटाइज के बाद ही कार्यालय में प्रवेश

एटा। शासन के निर्देशों के अनुपालन में कलक्ट्रेट प्रांगण में स्थापित किए गए हैल्पडेस्क पर पहुंचकर डीएम सुखलाल भारती ने औचक निरीक्षण किया। डीएम ने स्वयं भी कोविड हैल्पडेस्क पर अपनी थर्मल स्क्रीनिंग एवं सेनिटाइज के बाद ही अपने कक्ष में प्रवेश किया। हैल्पडेस्क पर मौजूद कर्मचारियों को निर्देश दिए कि हैल्पडेस्क पर आने वाले नागरिकों को कोविड-19 से बचाव के संबंध में हरसंभव जानकारी दी जाए। थर्मल स्क्रीनिंग एवं सेनिटाइजेशन के बाद ही नागरिकों को कार्यालय में प्रवेश करने दिया जाए। कोविड-19 हैल्प डेस्क के माध्यम से नागरिकों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने एवं इसका सक्रिय उपयोग करने की सलाह दी जाए।

डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि कलक्ट्रेट, एसएसपी कार्यालय, पुलिस लाईन, समस्त थानों, विकास भवन, विकासखण्ड कार्यालयों, तहसीलों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर हैल्पडेस्क की स्थापना की जा चुकी है। अन्य कार्यालयाध्यक्षों को भी निर्देश दिए हैं कि वे अपने कार्यालय में कोविड-19 से बचाव एवं जागरूकता हेतु हैल्पडेस्क की स्थापना करें। कार्यालय में आने वाले यदि किसी नागरिक को खांसी, बुखार, संास लेने में परेशानी एवं गले में खरास की समस्या हो तो उक्त के संबंध में सूचना तत्काल जिला मुख्यालय पर स्थापित कन्ट्रेालरूम नम्बर 05742234320 जाए। कोरोना महामारी से बचने हेतु दो गज की दूरी बहुत जरूरी है। अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें तथा घर से निकलने के दौरान मास्क का प्रयोग भी अनिवार्य रूप से किया जाए। *इस दौरान* एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, एएसडीएम एसपी वर्मा आदि मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks