देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खेला बडा दाव
एक तरफ़ देश के 80 करोड़ जरुरतमन्द भारत की जनता के लिए केंद्र सरकार ने अपने खजाने से 5 किलो चावल या गेहूं के साथ 1 किलो चना देने की घोषणा की है तो वहीं दूसरी तरफ कल केंद्र सरकार द्वारा चीन सरकार द्वारा संचालित 59 एप्स को भारत में बैन कर दिया गया है,वही आज शाम होते-होते चीन सरकार द्वारा भी भारतीय वेबसाइट पर बैन कर दिया गया है,चीन सरकार ने कहा है की भारत की इस कार्यवाही पर हम बेहद चिंतित हैं हम इसका मुनासिब जवाब देंगे दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने चीन सरकार पर 125 करोड़ लोगों का डाटा चुराने का आरोप लगाया है भारत सरकार ने चीन को 48 घंटे में जवाब देने के लिए कहां है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 80 करोड़ जनता को एक राष्ट्र- एक राशन कार्ड के साथ जोड़ने का संकल्प लिया गया है,त्योहारों को देखते हुए 5 माह तक मुफ्त राशन देने की घोषणा की है,प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि इस समय देश को संयम बरतने की आवश्यकता है मास्क,गमछा एवं 2 गज की दूरी के साथ अपने कार्यों को करना है
पी एस राजपूत
conference
एटा
दुनिया देख रही है भारत की कुट्निति को
भारत के अब तक के रवैये को देखा जाये तो भारत ने अपनी कुट्नीति से पाकिस्तान से लेकर अब चीन को भी उसका आइना दिखाना शुरू कर दिया है, पाकिस्तान के आतंक से परेशान होकर जिस तरह से कइ मुद्दों पर भारत ने पाकिस्तान से किनारा करना शुरू किया था ओर पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था धराशायी हुई थी,वही रणनिति अब चीन पर लागु करना भारत के लिये लाजमी हो गया है,
सरकार कइ वर्ष से प्रयास व प्रयोग कर रही थी..अन्जाम तक पहुचाया
सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार ने कइ बार आहवान किया था कि चीन के सामानो का बहिष्कार किया जाये परन्तु जनता ने कुछ एक कदम तो उठाया था, लेकिन पुर्ण बिराम नही लगा था, जिसे भापते हुये केन्द्र सरकार ने समय का फ़ायदा उठाया ओर चीन के 59 एप्स को भारत मे पुर्ण बेन कर दिया है, अब देखना यह है कि चीन का खिसियाना कितना दुर तक जायेगा ओर परिणाम क्या हो सकते है….