
एटा ! उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डा. बृजेश पाठक के द्वारा निरंतर प्रदेश के अन्दर अलग-अलग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो का निरीक्षण निरंतर जारी है ! ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों द्वारा भी लगातार प्रदेश भर में अलग-अलग जगह औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। इसी क्रम में अलीगढ़ मंडल के अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ वी.के.सिंह अपनी टीम के साथ जिले के अलीगंज कस्बे की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंचे थे।उनके अलीगंज कस्बे में प्रवेश करते ही उनकी नजर डाक बगंला के निकट संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्र पर पड़ी तो अपर निदेशक ने संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्र का निरीक्षण करना शुरू ही कर पाया था कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का अमला देखते ही अल्ट्रासाउंड कर रहा फर्जी रेडियोलोजिस्ट मौके से फरार हो होने की जुगाड करने लगा ! परन्तु वह ए.डी. के साथ चल रहे कैमरा मैन के कैमरे मे कैद हो गया ! अपर निदेशक ने अल्ट्रासाउंड कर रहे कर्मचारी से जब पूछताछ की तो उसने बताया कि डॉक्टर पहले से ही फरार हो गए हैं। अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालक और कर्मचारियों के मौके से फरार होने से अपर निदेशक हैरत में पड़ गए। उन्होने तत्काल नोडल अफसर पीसीपीएनडीटी डा. राजेश कुमार शर्मा को कॉल कर अवगत कराते हुऐ तुरन्त अलीगंज पहुंचकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए ! उक्त
प्रकरण पर अपर निदेशक डा. वी.के. सिंह ने बताया कि उनके द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया था।अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालक मौके से फरार हो गए निगरानी करने वाले नोडल अफसर को अवगत करा दिया गया है।संबंधित अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालक से सभी जरूरी दस्तावेज दिखाए जाने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों की निगरानी करने वाले नोडल अफसर डा.राजेश शर्मा ने बताया की अपर निदेशक निरीक्षण करने पहुंचे थे। अल्ट्रासाउंड केंद्र पर रेडियोलॉजिस्ट मौके पर नहीं मिले ! फिलहाल अल्ट्रासाउंड केंद्र को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं और सभी जरूरी दस्तावेज पेश करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। मामले की पूरी जांच कर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।