
जीटी रोड पर नजर रखेगी तीसरी आंख
एटा, – हाल में ही कई मामलों का पुलिस ने खुलासा किया। इन घटनाओं के खुलासे में अहम भूमिका तीसरी आंख की रही। इसके बाद पुलिस के साथी बन रहे सीसीटीवी कैमरों का लगातार विस्तार किया जा रहा है। जीटी रोड पर भी हर वाहन व व्यक्ति पर तीसरी आंख की पैनी नजर रहेगी।
एटीएम से चोरी की घटना हो या फिर शहर में लूट की झूठी सूचना देने वाली घटना हो। दोनों ही मामलों में सीसीटीवी कैमरे ने अहम भूमिका निभाई है। एटीएम से चोरी में कैमरे से असल चोरों को पता लगा था। इसके बाद पुलिस चोरों तक पहुंचने में सफल रही थी।
शहर में सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछाया जा रहा है। पटियाली गेट क्षेत्र में कई प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे है और अब कोतवाली नगर के बाहर जीटी रोड पर पोल पर रविवार को सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। दो कैमरे लगने से दोनों तरफ नजर रहेगी। कोतवाली नगर प्रभारी डा. सुधीर कुमार राघव का कहना है कि शहर की प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं। अन्य जगहों पर भी कैमरे लगवाए जाएंगे।