*कोरोना के संदिग्ध मरीज की मौत, 7 दिन से था अस्पताल में क्वारन्टाइन*
शाहजहांपुर। जिला अस्पताल में पिछले 7 दिन से क्वारन्टाइन युवक की आज मौत हो गई। देर रात हुई मौत से पहले उसे उल्टी आई थी। डॉक्टरों ने बताया है कि उसका कोरोना जांच का सैंपल गया हुआ है
जिसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। फिलहाल सभी अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए हैं। शाहजहांपुर के थाना जैतीपुर अंतर्गत ग्राम अकबरपुर नवादा निवासी एक युवक पिछले 7 दिन से जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में क्वारन्टाइन था। बाहर से आने के कारण उसे व उसके परिवार को जिला अस्पताल में क्वारन्टाइन कराया गया था। आज देर रात उसकी हालत बिगड़ गई उल्टी आने के बाद अचानक उसकी मृत्यु हो गई। आइसोलेशन वार्ड में क्वारन्टाइन मरीज की मृत्यु होने से जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए है।