निराश्रित परिवार के लिए व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपा परिवार के भरण पोषण हेतु गुहार

*#Etah…. *निराश्रित परिवार के लिए व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपा* ◾परिवार के भरण पोषण हेतु आर्थिक मदद की लगाई गुहार ◾कुछ दिनों पहले संजीव वार्ष्णेय ” मौनी ” पुत्र स्वर्गीय चिरंजीलाल वार्ष्णेय निवासी पटियाली गेट एटा की मृत्यु आइसोलेशन वार्ड में हुई थी ◾परिवारजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर लगाया है इलाज में लापरवाही का आरोप ◾जिलाधिकारी एटा द्वारा कराई जा रही मजिस्ट्रेट जांच ◾एटा उद्योग व्यापार मंडल एटा के पदाधिकारिओं ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी विवेक मिश्रा को सौंपा ◾पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से दस लाख रुपये आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग ◾ज्ञापन देने वाले व्यापार मंडल पदाधिकारिओं में मुख्यरूप से अशोक गुप्ता जैमिनी , अशोक सर्राफ ,कल्लू मियाँ ,प्रदीप गुप्ता , दिनेश वार्ष्णेय , राकेश वार्ष्णेय , अतुल राठी , डेविड जैन , कैलास जैन , अमित गुप्ता , आदेश गुप्ता , संजीव जैन , संजीव वार्ष्णेय , गणेश वार्ष्णेय , साबिर मियाँ , नेवी जैन , दीपक वार्ष्णेय , तनवीर अन्ना खान आदि लोग उपस्थित रहे

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks