*यूपी के इस शहर में हटाए जांएगे 15 साल पुराने टेंपो, डेढ़ हजार लोगों को होगा लाभ, रिपोर्ट योगेश मुदगल

लखनऊ में 15 साल पुराने टेंपो परमिट पर वाहन मालिक अब ऑटो रिक्शा खरीदकर चला सकेंगे। इससे पुराने टेंपो जहां सड़क से हट जाएंगे, वहीं पब्लिक ट्रांसपोर्ट में एक रूपता बनाने की तैयारी है। सोमवार को मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। इससे निर्णय से करीब डेढ़ हजारों टेंपो मालिकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विक्रम टेंपो, टैक्सी जिनकी मियाद 15 साल पूरी हो गई है। वह स्वेच्छा से ऑटो टेंपो का परमिट ले सकते हैं। विक्रम टेंपो चालकों को परमिट को लेकर कोई समस्या ना होने पाए। शहर क्षेत्रों में ई-सिटी चलाई जाएं, जिससे हर क्षेत्र की आम जनता को बेहतर सेवाएं मिल सकें।
मंडलायुक्त के कार्यों को संगठनों ने सराहा
टेंपो से ऑटो कंवर्जन के फैसले पर टेंपो टैक्सी महासंघ वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश राज, ऑटो संघ अध्यक्ष पंकज दीक्षित, अवध सीएनजी टेंपो टैक्सी एसोसिएशन अध्यक्ष मारीफ अली खान, महामंत्री आशुतोष जायसवाल, उपाध्यक्ष अजय सिंह, संगठन मंत्री अरुण सिंह ने खुशी जताते हुए मंडलायुक्त के कार्यों की प्रशंसा की है।
यात्री वाहनों के फिटनेस जांच होगी
लखनऊ में दौड़ रहे यात्री वाहन यानी ऑटो, टेंपो, सिटी बस, ई रिक्शा आदि वाहनों के फिटनेस जांच के लिए मंडलायुक्त ने आरटीओ को निर्देश दिया है। निर्देश के तहत अब 15 दिन यात्री वाहनों के फिटनेस, रजिस्ट्रेशन और बीमा कागज जांचे जाएंगे।