अति महत्वपूर्ण सूचना

अखिल भारतीय पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता स्वाभिमान महासम्मेलन 26/27 नवंबर 2022 का कार्यक्रम वाराणसी के पावन धरती पर सारनाथ क्षेत्र में स्थित बनारस विला रेस्टोरेंट एंड स्वीमिंग सेंटर चिरईगांव वाराणसी में कार्यक्रम स्थल सुनिश्चित किया गया है। (सारनाथ आशापुर चौराहे से पहले चंद्रा चौराहा से बलुआ रोड पर महज 3 किलोमीटर जाने पर पेट्रोल पंप के पीछे)
आप सभी भारतीय मीडिया फाउंडेशन के मीडिया अधिकारी गण कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं।
आप से अपील है आप जिस भी जिले से व राज्य से वाराणसी के लिए रवाना होंगे ग्रुप में आप अपने प्रोटोकाल को मेंटेन करते हुए पल-पल की सूचनाएं पोस्ट करेंगे। जो भी सम्मानित मीडिया अधिकारी कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं उनकी सेवा में भारतीय मीडिया फाउंडेशन आयोजन मंडल की टीम पूरी तरह से सक्रिय रहेगी।
आपको वाराणसी आने पर किसी भी प्रकार की समस्याएं न हो इसके लिए हम लोग दृढ़ संकल्पित हैं।
वाराणसी कैंट स्टेशन पर भारतीय मीडिया फाउंडेशन की टीम मौजूद रहेगी स्वयं राष्ट्रीय मीडिया अधिकारी मौजूद रहेंगे किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना है।
अतिथि देवो भव: के सिद्धांत का पालन करते हुए भारतीय मीडिया फाउंडेशन की टीम आपकी सेवा में 24 घंटे तत्पर रहेगी।
एके बिंदुसार
संस्थापक
भारतीय मीडिया फाउंडेशन
संपर्क सूत्र-7393972162,
7275850466,
9721212162,
7499266976,
9452444405,
9554955578,
9838111211,
8896601070,
9598974681,