ऑपरेशन पातल

वाराणसी रोहनिया थाना क्षेत्र में गत दिनों दरोगा अजय यादव की पिस्टल लूट की घटना के वर्कआउट करते हुए बिहार के दो शातिर अपराधियों को ढेर करने वाले बहादुर SI बृजेश मिश्रा को थानाध्यक्ष चितईपुर और SI राजकुमार पाण्डेय को थानाध्यक्ष लोहता का दिया गया प्रभार ।
CP वाराणसी ने प्रोत्साहन स्वरूप 2018 बैच के युवा दरोगाओं को दिया थाने का चार्ज ।