वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता 2022 का उद्घाटन समारोह

अम्बेडकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर के विकासखंड रामनगर में स्थित राम अवध स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसदहां शुक्लबाजार के वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता 2022 का उद्घाटन समारोह का आयोजन हुआ|समारोह के मुख्य अतिथि रेड क्रॉस सोसाइटी जनपद सुल्तानपुर के चेयरमैन डॉ०डी० एस०मिश्र ने फीता काटकर उद्घाटन किया|उसके बाद क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ| मुख्य अतिथि डॉ०डी०एस०मिश्र ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग अनुशासन में रहकर बहुत ही बड़ी कामयाबी को हासिल कर सकते हैं और आप लोग पूरी तरह अनुशासन में दिख रहे हैं उन्होंने कहा कि खेल से स्वस्थ शरीर के साथ-साथ स्वस्थ मस्तिष्क का भी विकास होता है महान दार्शनिक अरस्तु ने भी इस कथन को चरितार्थ किया है|आप सभी लोगों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं कि आप लोग अच्छा ज्ञान हासिल करें जिससे बड़ी कामयाबी मिल सके|जिससे महाविद्यालय के साथ-साथ आप के शिक्षक और माता-पिता का नाम रोशन हो|समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक/पूर्व सांसद/आलापुर के लोकप्रिय विधायक त्रिभुवन दत्त ने किया| छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विधायक त्रिभुवन दत्त ने कहा कि मेरे प्यारे बच्चों इस क्रीडा प्रतियोगिता में आप लोग सम्मिलित होकर अपने योग्यता और दक्षता का परिचय देंगे आप सभी लोगों को मालूम हो कि आज जब देश चाहे स्वास्थ्य के बारे में,समाज की विषमताओं के बारे में,समाज ऐसी तमाम रूढ़िवादी विचारों में जकड़ा हुआ है ऐसे समय में आप लोगों को अच्छी शिक्षा ले करके अच्छे राष्ट्र का निर्माण करना है| आज मुख्य अतिथि डी०एस० मिश्र ने जो अच्छे विचार आपको दिए हैं उससे ऊंची बात जीवन में कोई नहीं हो सकती,मेरे प्यारे बच्चों निश्चित तौर पर आपका संस्कार,आप का व्यवहार,आप का कार्य आदमी को विवश कर देता है कि आपकी तारीफ करें| मुख्य अतिथि ने आपके संस्कारों के साथ-साथ महाविद्यालय की स्वच्छता और अनुशासन की भी प्रशंसा की यह हम लोगों के लिए अद्वितीय है व अनुकरणीय है|आप सभी लोग अपने लक्ष्य को प्राप्त करें ये मेरी शुभकामना है| समारोह का कुशल संचालन डॉ० सुरेश कुमार विश्वकर्मा ने किया|इस अवसर पर प्रबन्धक बदामा देवी,महाविद्यालय के निदेशक अधिवक्ता राहुलदत्त यशवर्धन,प्राचार्य डॉ०रूपवती,चीफ प्रॉक्टर डा० संतोष कुमार,डॉ०रितु मिश्र,डॉ० राहुल कुमार,डॉ०पंकज मिश्र, डा०श्रवण उपाध्याय,डा०आराधना शुक्ला,डॉ०सिकंदर,जिला पंचायत सदस्य अजीत कुमार यादव,सपा नेता श्रीराम मौर्य,रामचंद्र वर्मा,बच्चूलाल सोनकर,अजय गौतम एडवोकेट,सुरेंद्रनाथ वर्मा,राजेंद्र प्रसाद कल्लू वर्मा,गंगाशंकर साहू,विनोद प्रजापति,रमेशचंद्र गौतम,गंगाप्रसाद यादव,सुभाष यादव,अजीत गौतम,राजेंद्र दाढी,चंद्रभान यादव,कृष्ण कुमार यादव,राम जियावन यादव,अनिल कुमार,मलखान यादव,नसीम अहमद,सेवाराम यादव,संजय कुमार,नीरज यादव,नायबे आलम,शिवपूजन यादव,बांकेलाल गौतम,साहबदीन यादव,रामसुंदर यादव,देवेंद्र यादव,ओमप्रकाश गौतम,फिरतू शर्मा,अन्नू कन्नौजिया,संजय गौतम,रामनरेश गौतम,धर्मराज प्रजापति आदि मौजूद रहे|क्रीडा प्रतियोगिता की कुछ महत्वपूर्ण झलकियां इस प्रकार हैं|

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks