
ट्रैक्टर से गिरकर अलीगढ़ के युवक की हो गई मौत
एटा, – ट्रैक्टर से गिरकर अलीगढ़ के युवक की मौत हो गई। जानकारी पर पहुंचे घरवालों में कोहराम मच गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अन्य सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए।
थाना जसरथपुर के गांव उभई असदनगर में सड़क बन रही है। ठेकेदार के साथ काम करने के लिए जिला अलीगढ़ थाना अतरौली के गांव लोधा निवासी गौरव (20) पुत्र डिप्टी सिंह भी आएं थे। रविवार सुबह ट्रैक्टर पर बैठकर सामान लेकर आ रहे थे। गांव सरौंठ स्थित बिजलीघर के पास पहुंचे। वहां पर वह ट्रैक्टर से गिर गए। सिर में चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।
उधर, रविवार सुबह बेसहारा पशु की चपेट में आकर लाइनमैन प्रवेश निवासी गिरौरा कोतवाली देहात घायल हो गए। अन्य सड़क हादसों में दो लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है