
समस्त स्वजनों को हर्ष के साथ सूचित करना चाहता हूं कि श्री ब्रह्मभट्ट सेवा एवम विकास समिति,अयोध्या धाम का बहुप्रतीक्षित नवीन कार्यकारिणी का चुनाव आज दिनाँक 20/11/2022 दिन रविवार को सम्मानित सदस्यगणों की उपस्थिति और संरक्षक मंडल की देखरेख में सम्पन्न हुआ ,किसी भी आवेदक के विरुद्ध कोई नामांकन दाखिल न होने की स्थिति में सभी पदाधिकारी निर्विरोध रूप से अग्रलिखित पदों पर चुनाव जीते………..
पंडित राजकिशोर शर्मा
अध्यक्ष
पंडित संजीव कुमार शर्मा *महामंत्री
पंडित डी पी शर्मा
उपाध्यक्ष
पंडित राम प्रकट शर्मा
कोषाध्यक्ष
पंडित हरेन्दर तिवारी
संयुक्त मंत्री
पंडित राम तेज भट्ट
ऑडिटर आप सभी स्वजातियों से आग्रह है की नव-गठित समिति को अपना आशिर्वाद एवम शुभकामनाए प्रदान करें।
श्री ब्रह्मभट्ट सेवा एवम विकास समिति अयोध्या धाम, फैजाबाद (ऊ प्र)