*#New Delhi….* *भारत सरकार ने टिकटॉक ऐप किया बैन, लिस्ट में 59 ऐप्स शामिल* रत सरकार ने टिकटॉक सहित 59 मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया है। इस लिस्ट में हैलो, यूसी ब्राउजर, कैम स्कैनर जैसे पोपूलर ऐप्स शामिल हैं। भारत सरकार को आशंका है कि ये ऐप्स भारतीयों के डेटा का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फैसले से पहले भारतीय सुरक्षा एजेंसियो ने चाइनीज एप की एक लिस्ट तैयार कर केंद्र सरकार से अपील की थी कि इन एप्प को बैन किया जाऐ। मंत्रालय ने आईटी एक्ट एंड रूल्स के सेक्शन 69ए के तहत अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुये 59 चाइनीज ऐप्स को बैन करने का फैसला किया है। सरकार का मानना है कि यह कदम करोड़ो भारतीय मोबाइल व इंटरनेट यूजर्स के हितों की रक्षा करेगा।