
एटा ! उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा समूचे उत्तर प्रदेश के लिऐ चयनित 1354 स्टाफ नर्सो को आज लखनऊ के लोक भवन में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जहां अपने कर कमलों से चयनित कुछ स्टाफ नर्सों को नियुक्त पत्र सोंपकर महिला सशक्तीकरण की तारीफ की गयी तो उसी क्रम के तहत आज रविवार को कलेक्ट्रेट पर जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल के कर कमलों से एटा जिले के लिऐ चयनित की गयी स्टाफ नर्सों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. उमेश कुमार त्रिपाठी व एसीएमओ डा. राममोहन तिवारी के सानिध्य में नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया ! इस दौरान लखनऊ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर चयनित स्टाफ नर्सों के नियुक्ति पत्र पाकर चेहरे खिलखिला उठे और चयनित स्टाफ नर्सों ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की भूरि भूरि प्रशंसा की !