*#Etah….* *तलाव के किनारे नग्न अवस्था मे मिला महिला का शव* ◾शहर के पीपल अड्डा, राधेश्याम मार्केट के पास खाली प्लाट में मिला शव ◾महिला की तड़पा-तड़पाकर की गई निर्मम हत्या ◾मृतक महिला की पहचान छिपाने के लिए सिर को कुचलने के बाद फेंका शव ◾एएसपी क्राईम राहुल कुमार, सीओ नाशिर अली हमराह फोर्स के साथ पहुँचे घटनास्थल ◾एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुचकर लिया जायजा ◾पुलिस ने मौके कई संदिग्ध को किया गिरफ्तार ◾संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप ◾रेप के बाद हत्या कर शव फेंकने की आशंका ◾जाँच में जुटी पुलिस, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ◾जल्द होगा हत्या का खुलासा-एसएसपी सुनील कुमार