
जनपद एटा। एटा - अलीगंज कस्बा स्थित वर्षों से जर्जर पड़े थाने के भवन की अलीगंज कोतवाली परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद एटा, तहसीलदार अलीगंज की अध्यक्षता नीलामी 495000/- रुपये में हुई। नीलामी परिसर में खुली बैठक के दौरान आयोजित की गई। बैठक में जनपद एवं बाहरी जनपद के कुल 08 खरीददारों द्वारा प्रतिभाग किया गया। दिनांक 19.11.2022 को थाना अलीगंज परिसर में पुराने थाने की नीलामी शुरू होने से पहले नीलामी में हिस्सा लेने बालों से पचास हजार रुपए सिक्योरिटी जमा कराई गई। नीलामी के नियम व शर्त मुनादी कर बताई गई। तहसीलदार अलीगंज श्री राकेश कुमार ने जर्जर भवन की मूल्यांकन की हुए राशि चार लाख चौसठ हजार रुपए की बोली से शुरआत की। तीन चरणों में बोली लगाई गई अंतः चार लाख पच्चानवे हजार रुपए में बोली दाता किसनपाल को जर्जर भवन का मालवा उठाने की जिम्मेदारी मिली।
नीलामी प्रक्रिया में अपर पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय सिंह कुशवाहा, तहसीलदार श्री राकेश कुमार सिंह, डिप्टी एस पी श्री विक्रांत द्विवेदी, आर आई श्री हरपाल सिंह,प्रधान लिपिक श्री राजेंद्र कुमार,अकाउंटेंट श्री रंजीत सिंह सहित बोलीदाता पूरन सिंह,देवेंद्र गुप्ता,सौरभ सिंह, प्रवेश जैन,किशनपाल,सौरभ गुप्ता,नरेंद्र सिंह,एजाज मौजूद रहे।