
चोरी की छह मोटरसाइकिलों सहित ,दो गिरफ्तार।
कासगंज।थाना ढोलना के अन्तर्गत पुलिस ने चोरी और चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में चोरी की छह मोटरसाइकिलों सहित, एक तमंचा ३१५ बोर और दो जिन्दा कारतूस ३१५ बोर सहित दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया । दोनों चोरों के नाम अभिषेक पुत्र सतेन्द्र पाल निवासी ग्राम गोवर्धन पुर तथा धीरज पुत्र राजेश निवासी ग्राम गोवर्धन पुर थाना गंगीरी जनपद अलीगढ़ बताए जाते हैं।
पुलिस अधीक्षक बी बी जीटी एस मूर्ति के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे के पर्यवेक्षण में चलाए गए इस अभियान में ढोलना पुलिस ने हीरो स्पलेंडर प्रो रंग काला, सुपर स्प्रेन्डर रंग काला, बजाज एक्स सी डी १२५ रंग काला ,पैशन प्लस रंग लाल, होंडा रंग सफेद व काला, हीरों होंडा रंग काला सहित छह मोटरसाइकिलों को गंगीरी जंगल से झाड़ियों से बरामद किया।
डॉ विनय शौनक चीफ रिपोर्टर