भाकियू ने रजवाहों व माइनरों की सफ़ाई को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन

एटा ~ एटा जलेसर तहसील दिवस के मौके पर जिला अधिकारी अंकित अग्रवाल ने जन समस्याओं को सुना तहसील दिवस में आए जिला अधिकारी एटा के समक्ष अनेकों फरियादियों ने अपनी अपनी समस्याओं को लेकर प्रार्थना पत्र दिए वही कुछ समस्याओं का जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण कर दिया बाकी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए वही तहसील दिवस के इस विशेष मौके पर भारतीय किसान यूनियन किसान के पदाधिकारियों ने रजवाहों और माइनरों की सफाई को लेकर जिलाधिकारी एटा को ज्ञापन दिया है। नहर विभाग के ए ई अनुज यादव की कार्यशैली से असंतुष्ट होकर उसके स्थानांतरण की मांग करते हुए शिकायती पत्र देते हुए ज्ञापन सौंपा है। ए ई अनुज यादव पिछले पाँच साल से जलेसर में ही तैनात है जबकि शासन के निर्देशानुसार कोई भी कर्मचारी तीन साल से अधिक समय तक किसी एक स्थान पर नहीं रुकना चाहिए। वर्तमान समय में सुहावली रजवाह, शकरौली रजवाह, पिलखतरा रजवाह व नूँहखास रजवाह समेत अन्य कई रजवाहों पर शिल्ट हटाने के लिए सफ़ाई कार्य चल रहा है जो गुणवत्ता पूर्ण तरीके से सफ़ाई कार्य नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते टेल तक पानी नहीं पहुँच पाता है और किसानों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। किसान नेताओं ने सफ़ाई कार्य में हो रही अनियमितताओं की जाँच की माँग करते हुए जिम्मेदारों पर कार्यवाही की माँग की है। ज्ञापन देने के दौरान मौके पर भारतीय किसान यूनियन किसान के प्रदेश प्रभारी विक्की ठाकुर, प्रदेश महासचिव आकाश प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष युवा प्रबल प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष शरद गोस्वामी, फारूख हुसैन, जयवीर सिंह, मोहम्मद आरिफ़ समेत अन