जिलाधिकारी ने तहसील जलेसर में सुनी जनसमस्याएं
जनशिकायतों का निर्धारित समयावधि में निस्तारण करें व गुणवत्ता पर विशेष फोकस करें-डीएम

एटा, 19 नवम्बर शासन के निर्देश के अनुपालन में शनिवार को जनपद की तीनो तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी अंकित कुमार
अग्रवाल, एसएसपी उदय शंकर सिंह ने संयुक्त रूप से तहसील जलेसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। डीएम ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है, इसलिए जनशिकायतों का निस्तारण निर्धारित समयावधि में करते हुए शिकायत की गुणवत्ता पर विशेष रूप से फोकस करें। जिन शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापरक नहीं होता है, ऐसे प्रकरण शासन द्वारा सी-कैटेगरी
में चिन्हित कर लिया जाते हैं। डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान छात्र, छात्राओं को निशुल्क चश्मा वितरित किए।
डीएम ने मौजूद समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को आगाह किया प्राप्त शिकायतों का
निस्तारण करते समय शिकायतकर्ता से भी वार्ता कर उसे संतुष्ट करने का प्रयास करें। डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस जलेसर में प्राप्त पप्पू सिंह निवासी खेड़ा ग्वारऊ, राहुल निवासी गुदाऊ, विचित्रवीर निवासी बलीदादपुर, उर्मिला देवी निवासी नगला अतिका आदि द्वारा प्रस्तुत
भूमि विवाद, पैमाईश से सबंधित प्रकरणों को गंभीरता से लेकर तहसीलदार को प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिए। शिकायत का एक बार में ही करें।जिससे कि बार-बार चक्कर शिकायतकर्ता को न काटने पड़ें। तहसील जलेसर में प्राप्त 57 शिकायतों में से 6 का मौके पर निस्तारण किया गया।
एडीएम वित्त एवं राजस्व आयुष चौधरी न
ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और रेड हैन्डेड दैनिक व साप्ताहिक समाचारपत्र/चैनल