
आगरा,31 वी उत्तर प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2022 दिनांक 12.11.22.से 13.11.22.तक डा0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम जनपद अमेठी उत्तर प्रदेश मे आयोजित हुई जिसमे रिटायर्ड सी0 एफ0 ओ0 शिवदयाल शर्मा ने 60 + आयु वर्ग मे 800 मीटर दौड़ मे सेकेंड स्थान प्राप्त करके सिल्वर मेडल व 5 किमी0 दौड़ वाक व 15oo मी दौड़ व शाट फुट थ्रो मे तृतीय स्थान प्राप्त करके कास्य पदक प्राप्त कर के जनपद का नाम ऊंचा किया है । जिन्हे श्री नवनीत सिंह चहल आई ए एस जिलाधिकारी जनपद आगरा द्वारा मैडल पहनाकर प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । श्री शर्मा का चयन उत्तर प्रदेश की ओर से माह फरवरी मे होने वाली नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता कलकत्ता(पश्चिमी वंगाल) के लिए हुआ है । तथा जिलाधिकारी महोदय द्वारा उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए वधाई दी ।
रिटायर्ड सी0 एफ0 ओ0 शिवदयाल शर्मा जनपद आगरा को श्री नवनीत सिंह चहल आई ए एस जिलाधिकारी जनपद आगरा द्वारा मैडल पहनाकर प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित करते हुए ।