रिटायर्ड सी0 एफ0 ओ0 शिवदयाल शर्मा जनपद आगरा को श्री नवनीत सिंह चहल आई ए एस जिलाधिकारी जनपद आगरा द्वारा मैडल पहनाकर प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित

आगरा,31 वी उत्तर प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2022 दिनांक 12.11.22.से 13.11.22.तक डा0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम जनपद अमेठी उत्तर प्रदेश मे आयोजित हुई जिसमे रिटायर्ड सी0 एफ0 ओ0 शिवदयाल शर्मा ने 60 + आयु वर्ग मे 800 मीटर दौड़ मे सेकेंड स्थान प्राप्त करके सिल्वर मेडल व 5 किमी0 दौड़ वाक व 15oo मी दौड़ व शाट फुट थ्रो मे तृतीय स्थान प्राप्त करके कास्य पदक प्राप्त कर के जनपद का नाम ऊंचा किया है । जिन्हे श्री नवनीत सिंह चहल आई ए एस जिलाधिकारी जनपद आगरा द्वारा मैडल पहनाकर प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । श्री शर्मा का चयन उत्तर प्रदेश की ओर से माह फरवरी मे होने वाली नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता कलकत्ता(पश्चिमी वंगाल) के लिए हुआ है । तथा जिलाधिकारी महोदय द्वारा उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए वधाई दी ।
रिटायर्ड सी0 एफ0 ओ0 शिवदयाल शर्मा जनपद आगरा को श्री नवनीत सिंह चहल आई ए एस जिलाधिकारी जनपद आगरा द्वारा मैडल पहनाकर प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित करते हुए ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks