
एटा — थाना जसरथपुर पुलिस को मिली सफलता,थाना जसरथपुर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को 38 क्वार्टर अवैध अंग्रेजी शराब सहित किया गया गिरफ़्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में अवैध शराब तथा शराब तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जसरथपुर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त रामबाबू पुत्र तेज सिंह निवासी ग्राम मसूलिया थाना जसरथपुर एटा को 38 क्वार्टर अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ़्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना जसरथपुर पर सुसंगत धाराओं में पंजीकृत कर थानास्तर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपताः-
1- रामबाबू पुत्र तेज सिंह निवासी ग्राम मसूलिया थाना जसरथपुर एटा
बरामदगी
- 38 क्वार्टर अंग्रेजी शराब
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बलः-
1-थानाध्यक्ष कृष्ण कान्त लोधी
2-उ0नि0 श्री चरन सिंह
3-का० मुकेश
4-का० राहुल