*ओडीएफ प्लस गांव में नहीं हुए काम, रिपोर्ट योगेश मुदगल
31 दिसंबर तक सरकार ने काम पूरा होने का दिया था लक्ष्य, कार्ययोजना बनाने में ही उलझे रहे
बजट आया पर ओडीएफ प्लस गांव में नहीं हुए काम
सराय अगहत में तालाब पर इस तरह की है गंदगी।

यह होने है ओडीएफ प्लस योजना में काम
एटा। ओडीएफ प्लस वाले गांव में सबसे अधिक जोर साफ सफाई पर दिया जाएगा। इसमें निजी कंपोजिट पिट, सामुदायिक कंपोजिट पिट, वर्मी कंपोजिट पिट, कचरा ले जाने के लिए ई रिक्शा, सोकपिट, जलाशय अथवा तालाओं पर साफ सफाई के साथ सौंद्रयीकरण, नालियों की सफाई, भूमिगत नालियों का निर्माण और मरम्मत, हैंडपंपों के प्लेटफार्म आदि काम शामिल है। गांव में कहीं पर भी कचरा नहीं मिलना चाहिए। यह शासन के आदेश में शामिल है।
घर के सामने पानी भरे रहने के चलते मोहल्ले में बीमारियां फैल रही हैं। पत्नी बीस दिन से और बच्चे पांच छ दिनों से बीमार है। इस जल भराव की कई बार शिकायत, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
पुरूषोत्तम कठेरिया, सराय अगहत
हमारे गांव के मोहल्ला में पानी भरा हुआ है। बीमारियों को दावत रहा है। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई हल नहीं हुआ तो फिर शिकायत करना ही बंद कर दिया।, जो भी बीमारी हो रही है उसका इलाज करा रहे है।
मोहम्मद हसन, सराय अगहत
शासन की ओर से पैसा जारी हुआ है। अब काम प्रारंभ हो गया है। शासन के लक्ष्य के अनुसार समय पर काम कराया जाएगा।
केके चौहान, डीपीआरओ एटा
एटा, कार्यालय संवाददाता। जिले में ओडीएफ प्लस गांव में अभी तक काम शुरू नहीं हो चुके हैं। गांव गंदगी से अटे पड़े हैं। इन गांवों के लिए सरकार की ओर से करीब 16 करोड़ रुपया भी दिया है। इन गांवों की साफ-सफाई सहित 17 बिंदुओं पर काम होना है। यह कार्य पूरा होने के लिए 31 दिसंबर की तारीख तय की गई थी।
गांव भी शहर की तरह
इसके लिए शासन ने डीपीआरओ से कार्य योजना मांगी थी। इस योजना के लिए जिले में 19 गांव चुने गए। इन सभी गांवों से कार्य योजना मांगी गई कि आप अपने-अपने गांव में कैसे काम कराएंगे। पहली बार जो कार्य योजना शासन को भेजी गई थी वह रद्द कर दी गई। कोई भी पंचायत सही कार्य योजना नहीं बना सका। ऐसे में फिर से कार्य योजना के लिए पत्र आया और प्रधान, सेक्रेटरी सहित अन्य कर्मचारियों को लखनऊ बुलाया गया। अक्तूबर माह में कार्य योजना बनाकर भेजी गई। शासन की ओर से इन गांवों के लिए 16 करोड़ रुपया भेज दिया लेकिन अभी तक किसी भी गांव में इस पर कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। इस समय संक्रमित रोग फैला हुआ है। बुखार से सबसे अधिक लोग प्रभावित है। गांव में जल भराव और गंदगी अधिक है।
सराय अगहत में गंदगी ही गंदगी
एटा। अलीगंज ब्लॉक क्षेत्र के गांव सराय अगहत का हाल गुरुवार को देखा। गांव में कहीं पर भी कोई सफाई नहीं दिखाई दी। तालाब के आसपास इतनी गंदगी मिली जो अपने आप को बीमारियों को बुलावा दे रही है। गलियों में भी पानी सड़कों पर बह रहा है। गांव के लोगों को नहीं पता कि ओडीएफ प्लस होता क्या है। इस योजना से क्या लाभ मिलेगा।
यह गांव है ओडीएफ प्लस में शामिल एटा। अलीपुर, नगरिया जमुनाई, खरसुलिया, मजरा जात अलीगंज, नदराला, सराय अगहत, उभई अरसद नगर, बोर्रा खुर्द, मजरा जात अवागढ़, रोहिना मिर्जापुर, टिकाथर, धुमरी, खेरिया नगर शाह, मजरा जात जैथरा, परौली, सहोरी, तरगवां, शाह नगर टिमरुआ, सकरौली, जिन्हैरा, बाबसा, बरई, बसुंधरा, धौलेश्वर, गहेतू, मनौरा, पिलुआ, रफतनगर सेंथरा, सोंगरा, मलावन, बागवाला, बारथर, जिरसिमी, कंसुरी, खडुआ, न्यौराई, रारपट्टी, शीतलपुर के नाम शामिल है।