*तिब्बत बाजार लगाने का विरोध, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा, । कैलाशगंज स्थित बैकुण्ठी भवन परिसर में तिब्बत बाजार लगाने को लेकर गरमाहट बढ़ने लगी है। भवन स्वामी की ओर से प्रशासन को शिकायत भेजी गई है। जिला प्रशासन से तिब्बत बाजार लगाने की अनुमति नगर पालिका परिषद को प्रदान की है।
कैलाशगंज स्थित बैकुण्डी भवन परिसर के अधिकृत प्रतिनिधि एडवोकेट राहुल गुप्ता मनमोहन राठी, दिनेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि जिस जगह पर तिब्बत बाजार लगाया जा रहा है उसका वाद न्यायालय में लंबित है। जहां पर भूमाफिया से मिलकर हिमांचल प्रदेश के दोरजे, सुभाष, तावेदेन 25 साथियों के साथ उक्त स्थान पर बाजार लगाने का प्रयास कर रहे हैं। यह कुछ स्थानीय टेक्स चोर व्यापारियों से सांठगांठ कर सर्दियों में दिल्ली से गरम कपड़े लाकर अवैध बाजार लगाकर बिक्री करते हैं।
यह बाजार पिछले वर्ष भी लगा था। निजी लोगों को बाजार लगवाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। यह अब पालिका की ओर से लगवाया जाएगा।
आलोक कुमार, एडीएम प्रशासन