*बागवाला में बनाया 30 बेड का डेंगू अस्पताल, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा, । शासन की पहल पर जिले में डेंगू डेडिकेट अस्पताल चिकित्सालय बनाने की प्रक्रिया गुरुवार को पूरी कर दी गई है। मेडिकल कालेज की एमसीएच विंग में कोरोना पीकू वार्ड को पहले डेंगू डेडिकेट अस्पताल बनाया गया था। इसे अब सीएचसी बागवाला पर शुरू कराया गया है।
सीएमओ डॉ. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शासन के निर्देश पर जिले में डेंगू डेडिकेट अस्पताल सीएचसी बागवाला में 30 पलंग का बनाया गया है। उन्होंने बताया कि जहां पर भर्ती होने वाले डेंगू पॉजिटिव मरीजों की देखभाल, उपचार के लिए छह चिकित्सकों की डयूटी लगाई गई है। जिसका नोडल अधिकारी डॉ. राममोहन तिवारी को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि डेंगू डेटिकेट अस्पताल में मरीजों की देखभाल के लिए तीन शिफ्ट में टीमों की टयूटी लगाई गई है। इसके अलावा एक एसीएमओ डॉ. रामसिंह, डॉ. चेतन चौहान रात्रि में ऑनकॉल रहेंगे। अस्पताल में डेंगू मरीजों को उपचार देने के डॉ. रविरंजन, डॉ. शिवकुमार, डॉ. मोहित कृष्ण की डयूटी लगाई है। सुबह आठ से दो बजे, दो से शाम आठ बजे, रात्रि आठ बजे से सुबह आठ बजे तक कार्य करेंगे। इसके अलावा मरीजों के उपचार में किसी प्रकार की दिक्कत आने पर ऑनकाल चिकित्सकों से परामर्श लिया जा सकेगा। सीएमओ ने सीएचसी बागवाला एमओआईसी को डेंगू अस्पताल में दवा, उपकरण एवं बैड आदि की व्यवसथा को निर्देशित किया है। इसके अलावा सीएचसी, पीएचसी पर भी 10-10 बैड के डेंगू वार्ड संचालित हो रहे है। जहां पर मरीजों को भर्ती कर बीमारी का उपचार दिया जा रहा है।