
आचार्य देवराज शास्त्री चैरिटेबल ट्रस्ट और गौरव सेनानी वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में
रेजांगला शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित
भूतपूर्व सैनिक सम्मान समारोह
अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन और
निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण क्रांतिकारी अशफाक उल्ला खां साहब के पौत्र और क्रांतिकारी ठाकुर रोशन सिंह जी के प्रपौत्र रहेंगे जो इस कार्यक्रम के लिए पहली बार एटा की धरती पर पधारेंगे।
साथ ही हमारा दुर्भाग्य भी रहा
क्रांतिकारी पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की
बहिन जी को भी बुलाया था
परंतु पता लगा कि कुछ महीने पहले ही बहिन जी का देहांत हो गया।
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में आप सब भी सादर आमंत्रित हैं।