
शादी के मात्र तीन माह बाद ही विवाहिता की संदिग्ध एटा।कासगंज।मौत ,सास , ससुर गिरफ्तार , अन्य की तलाश।
थाना सोरों में नरोत्तम सिंह पुत्र राम भरोसे लाल निवासी ग्राम खाता थाना सहावर ने लिखित तहरीर दी कि उसने अपनी पुत्री भावना उम्र लगभग २० वर्ष काला विवाह १०/५/२२ को ग्राम बरौंदा थाना सोरों के आशीष पुत्र सुखवीर के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ किया था जिसमें १० लाख से ज्यादा का दान दहेज दिया था किन्तु ससुराल से अतिरिक्त दहेज की मांग की जाती रही , तथा मांग पूरी नहीं होने पर दामाद आशीष पुत्र सुखवीर , सुखबीर पुत्र प्रताप सिंह , नीरेश देवी पत्नी सुखबीर और आशीष की बुआ का लड़का विशंभर पुत्र मोजी राम निवासी ग्राम जरैठ , अलीगढ़ ने बहुत मारपीट की तथा गला घौटने की कोशिश की जिसमें इलाज के दौरान भावना की मौत हो गई ।
इस संबंध मे थाना , सोरों पर मु.अ .सं. ३३५/२२ भादंवि धारा ४९८ए ३०४ बी और ३/४ दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक बी बी जीटी एस मूर्ति के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक अपर जितेन्द्र दुबे के पर्यवेक्षण में सोरों पुलिस ने अभियुक्त , ससुर सुखबीर , साथ नीरेश देवी को गिरफ्तार कर लिया। बाकी अन्य की तलाश बताई जाती है।
डॉ विनय शौनक चीफ रिपोर्टर दिल्ली टाइम्स न्यूज कासगंज।