
गैरहाजिर मिले कर्मचारियों पर दिए कार्रवाई के निर्देश
एटा, – सोमवार को डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने प्रात धान खरीद केन्द्र, पीडीएस गोदाम एवं मंडी समिति अवागढ़ का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने धान क्रय केन्द्र के निरीक्षण में पाया कि केन्द्र पर केन्द्र प्रभारी लकी सक्सेना उपस्थित रहे। केन्द्र प्रभारी ने बताया कि केन्द्र पर शासन से आवंटित बाजरा के 4000 कुंटल के लक्ष्य के सापेक्ष 391 कुंटल, धान के लक्ष्य 2000 कुंटल के सापेक्ष 522 कुंटल खरीद हो चुकी है।
डीएम ने केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिए कि जिन किसानों ने धान, बाजरा विक्री करने के लिए पंजीकरण कराया है। अभी तक अपनी फसल की विक्री नहीं की हैं। ऐसे किसानों से वार्ता कर खरीद में तेजी लाएं।
डीएम ने कहा कि किसानों से वार्ता कर जानकारी दें कि शासन द्वारा कॉमन धान का क्रय मूल्य 2040 रुपए प्रति कुंतल एवं ग्रेडवन धान का क्रय मूल्य 2060 रुपए प्रति कुंतल एवं बाजरा खरीद का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2350 रूपये निर्धारित किया गया है। खरीद केन्द्र प्रात 09 बजे से सांय 05 बजे तक प्रतिदिन खुलने चाहिए।
केन्द्र पर नमी मापक यंत्र, बोरे, छटना आदि उपलब्धता के साथ-साथ कृषकों के लिए बैठने की व्यवस्था, छाया एवं पेयजल की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। डीएम ने मण्डी समिति अवागढ़ का भी निरीक्षण किया।
जहां संतोष कुमार, ओमप्रकाश, भीकम सिंह आदि कर्मचारी अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण के साथ-साथ एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि मण्डी परिसर में समुचित साफ सफाई रहनी चाहिए।