सांसद के गोद लिए गांव छुट्टा पशुओं का यह हाल किसान हुए बहुत बेहाल

वाराणसी माननीय सांसद श्री महेंद्र नाथ पांडे जी के गोद लिए गांव सिवों का जहां पर छुट्टा पशुओं के आतंक से किसान मटर, चना, गोभी, सब्जी इत्यादि के फसल बोना छोड़ चुके हैं। जबकि गांव में गौशाला भी बना हुआ है। जब पशुओं को बांधने के लिए व्यापक व्यवस्था किया गया है तब इस गांव का हाल है और जिस गांव में कोई व्यवस्था नहीं होगा उस गांव के खेती का क्या हाल होगा और इस धान की कटाई और मड़ाई बहुत ही जोरों पर चल रही है। जो आप लोग देख सकते हैं। कटाई करने के लिए किसान की कोई आवश्यकता नहीं है। यह सब मिल कर के खुद जोरों पर मड़ाई कर रहे हैं। यहीं नहीं आये दिन सड़कों पर या तो पशुओं को अपना जान गंवानी पड़ रही है नहीं तो सड़कों पर चल रहे आम जनता दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।