सर्वजन सनातन पार्टी की एक जनसभा वाराणसी जिला के विधान सभा क्षेत्र अजगरा में आज दिनांक 13=11=2022 रविवार को आयोजित हुआ।

जनसभा को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित शीतला प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि ब्राह्मण समाज किसी पार्टी के बहकावे में न आवे उनके समाज की खुद की पार्टी सर्वजन सनातन पार्टी बन गई है जो समस्त सनातनियों को साथ लेकर चलेगी। जाति धर्म के नाम पर देश में द्वेष फैलाने वालों के मनसूबों को ध्वस्त करना होगा। इसी पार्टी की सरकार बनने पर देश, समाज और सनातन की रक्षा हो सकेगी। आज ब्राह्मण समाज के लोगों के जमीन पर कब्जा, केवल ब्राह्मणों को अपराधी मानना, सरकारी योजनाओं और कानूनों को जातीय आधार पर लागू करना आम बात हो गई है। आरक्षण से प्रतिभा का हनन, एससी एसटी कानून का दुरुपयोग कर जिंदगी बर्बाद करना सभी पार्टियों की योजना है। किसी भी पार्टी के ब्राह्मण नेताओं को ब्राह्मण मानने की भूल मत कीजिएगा क्यो कि जब वे जीत कर सदन में जायेंगे तो आपके समाज के विरूद्ध बनने वाले कानून को पास कराने के लिए तालियां बजायेगे। आपके विरुद्ध होने वाले अत्याचार का विरोध सदन में करने वाला कोई नहीं है। जनसभा का आयोजन पंडित शिवम चौबे, दुर्गेश चौबे एवं अनेक लोगो में किया। इस में डॉक्टर बी पी मिश्र, प राम सजीवन दीक्षित, प दया शंकर चौबे, पूर्व विधान सभा प्रत्याशी बागेश्वर प्रसाद, प राधा रमण मिश्र, आदि सैकड़ों लोग उपास्थित रहे। प शिवम चौबे