#एटा…
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने दिया ज्ञापन

कासगंज के सिढ़पुरा से एटा के ओनघाट एटा मुख्यालय आने वाली सड़क के जर्जर होने के चलते दिया ज्ञापन,
एटा और सिडपुरा के बीच लगभग 16 किलोमीटर दुरी बीच मे हैँ सेकड़ो गड्डे,
जर्जर सड़क के निर्माण की मांग को लेकर किया गया प्रदर्शन,
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने लालटेन और टॉर्च लेकर सड़क को खोजा,
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने कासगंज से एटा बॉर्डर पर ओनघाट से एटा तक की पदयात्रा,
मारहरा विधानसभा की ओनघाट से एटा तक की जर्जर सड़क को बनवाने की मांग की,
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने पदयात्रा के साथ-साथ सरकार और प्रशासन को जगाने का एक अनोखा तरीका निकाला,
सड़क कों टॉर्च और लालटेन को लेकर को ढूंढा,
सपा प्रवक्ता ने कहा प्रशासन तो सो रहा हैँ,
हम भी देखें आखिर ओन घाट से लेकर एटा तक का मार्ग आखिर गया,
एडीएम फाइनेंस आयुष चौधरी को अब्दुल हाफिज गांधी ने सौंपा ज्ञापन,