मण्डलीय होम्योपैथी चिकित्सा मेले का हुआ आयोजन:

जनपद कासगंज में होम्योपैथी विधा मे माध्यम से जनमानस का अधिक से अधिक लाभ पहुॅचाने एवं होम्योपैथी विधा के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु प्रत्येक मण्डल में प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार को मण्डल स्तर पर होम्योपैथी चिकित्सा मेले का आयोजन कराया जाना है। उक्त क्रम में मण्डलीय होम्योपैथी चिकित्सा मेले का आयोजन डा0 रागिनी गुप्ता होम्योपैथिक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ के निर्देशन में जनपद कासगंज में आज रानी लक्ष्मीबाई कम्यूनिटी हॉल नदरई गेट कासगंज में प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक आयोजित किया गया।
इस चिकित्सा मेले का उद्घाटन अध्यक्ष जिला पंचायत रत्नेश कश्यप तथा जिलाध्यक्ष भाजपा के0पी0 सिंह सोलंकी द्वारा विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत की गरीमामयी उपस्थिति में किया गया। इस चिकित्सा मेले के अन्तर्गत एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण एवं होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोेजन हुआ। जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण की दृष्टि से आये हुये सभी लोगो का आवश्यकतानुसार वजन, ब्लडशुगर, हीमोग्लोबिन की जॉच एवं नेत्र परीक्षण निःशुल्क किया जायेगा साथ ही होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति द्वारा सभी प्रकार के रोगों का उपचार होम्योपैथी विधा से राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालयांे जनपद कासगंज में कार्यरत होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी द्वारा किया गया एवं निःशुल्क होम्योपैथी औषधियों का वितरण किया गया
कासगंज ब्यूरो चीफ रमन साहू