एडी पब्लिक स्कूल घिरामई ब्रिक्स भटटा, व क्रियेटिव
एजुकेषन एण्ड डैबलपमेंट सोसाइटी में विधिक जागरूकता षिविर का आयोजन सम्पन्न

एटा । प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने यह
जानाकारी देते हुये बताया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण वं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अनुपालन में जनपद एटा में विधिक जागरूकता के माध्यम में नागरिकों के सशक्तिकरण हेतु 2 सप्ताह के महाअभियान को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा के तत्वावधान तथा माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, एटा के
निर्देशानुसार दिनांक 8 नवम्बर 2022 को एडी पब्लिक स्कूल घिरामई ब्रिक्स भटटा, कासगंज रोड एटा व क्रियेटिव एजुकेशन एण्ड डैबलपमेंट सोसाइटी एटा में
विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन मध्यस्थगण, पैनल लायर,पीएलवी एवं समस्त
कर्मचारीगण के द्वारा किया गया। पैनल लायर द्वारा एडी पब्लिक स्कूल में उपस्थित सभी छात्र एवं छात्राओं एवं शिक्षकगण को नागरिकों के मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्यों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी और सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं कानूनों के प्रति जागरूक किया गया। मध्यस्थगण
द्वारा घिरामई ब्रिक्स भटटा कासगंज रोड एटा में उपस्थित सभी श्रमिकों को सरकार
द्वारा चलायी जारही कल्याणकारी योजनाओं एवं विधिक सेवा सस्थाओं द्वारा प्रदान की जाने वाली निःशुल्क विधिक सेवा एवं सहायता के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की और बताया गया की आप इस सभी योजनाओं से स्वंय एवं अपने परिवार का सशक्तिकरण कर सकते है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा के कर्मचारीगण एवं पीएलवी द्वारा क्रियेटिव एजुकेशन एण्ड उैबलपमेंट सोसाइटी एटा में उपस्थित सभी नागरिकों को
बताया गया कि सरकार द्वारा नागरिकों के सशक्त्किरण हेतु वर्तमान विभिन्न योजनाये चल
रही है, जिसका लाभ उठाकर आप अपने परिवार का सशक्तिकरण कर सकते है। अब इन सभी योजनाओं का लाभ उठाने हेतु विभिन्न डिजीटल माध्यम जैसे-विधिक चेट बुक,
वॉट्सऐप, चेटबुक, लीगल एड कैस मैनेटमेन्ट सिस्टम, ऑनलाइन मीडिएशन पोर्टल
आदि का उपयोग कर घर बैठकर ही लाभ उठा सकते है, आप स्वंय परिवार एवं समाज का
सशक्तिकरण कर सकते है।
इस अवसर पर मीडिएटरगण एमपी शर्मा, कन्हीलाल शर्मा, श्रीमती डौलीराघव, सुश्री महेन्द्रवर्म एवं पैनल लायर, नारायण पाण्डेय, योगेश सक्सैना एवं पीएलवी संदीप यादव, पुष्पेन्द्र सिंह एवं बौवी कुमार समस्त कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।