एटा ब्रेकिंग

तेज रफ्तार बाइक पैदल जा रही है अधेड़ महिला से टकराई,
बाइक सवार दो युवक व महिला हुए गंभीर घायल,
तीनों घायलों को स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने कराया मेडिकल कॉलेज एटा में भर्ती,
चिकित्सकों ने उपचार के दौरान 2 की बताई हालत गंभीर,
एटा से वापस अपने गांव श्रामाई जनपद मैनपुरी जा रहे थे बाइक सवार,
घायल बाइक सवार जगमोहन पुत्र नाथूराम उम्र 45 वर्ष सुनील पुत्र उम्मेद सिंह बताए गए,
एटा थाना मलावन क्षेत्र के गांव सेंथरी समीप का है हादसा,