एटा जनपद के थाना मारहरा क्षेत्र के गांव पिदौरा में डेढ़ वर्षीय मासूम बालिका के साथ हुआ दुष्कर्म, रिपोर्ट योगेश मुदगल
घटना को अंजाम देकर भाग रहे आरोपी संजू पुत्र मानसिंह को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

एटा।मारहरा थाना क्षेत्र के एक गांव में शराब के नशे में धुत युवक द्वारा डेढ़ साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना का मामला सामने आया है। घटनाक्रम के अनुसार मारहरा थाना क्षेत्र के गांव के द्वारा निवासी बच्ची के पिता ने बताया मंगलवार को उसकी भाभी पत्नी एवं डेढ़ वर्षीय बच्ची ढेर में मौजूद थे तभी घेर के सामने रहने वाला संजू पुत्र मानसिंह आँख बचाकर उसे बहला फुसला कर अपने कमरे में ले गया। आरोप है कि संजू ने मासूम के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची के चीखने चिल्लाने पर बच्ची के स्वजन मौके पर पहुंच गये और घायल अवस्था में खून से लथपथ पड़ी बच्ची को वहां से उठाया। मौका पाकर आरोपी वहां से भाग निकला। स्वजनों द्वारा घटना की सूचना फोन द्वारा मारहरा थाने में दी गई। जिसके तुरंत बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। घायल बच्ची को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय भिजवाया।
ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर थाना पुलिस ने वारदात को अंजाम देकर भाग रहे आरोपित संजू को घेराबंदी कर पिदौरा से लगभग 3 किलोमीटर दूर मोतीपुर के ईंट भट्टा के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया। घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक धनंजयसिंह कुशवाह भी मौके पर पहुंच गये। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और पीढित के स्वजनों से बात की। घटना की तहरीर बच्ची के पिता द्वारा मारहरा थाने में दी गई है।