एटा ब्रेकिंग- सरकारी राशन ठेकेदारों की दबंगई के आगे राशन डीलर नतमस्तक।

जनपद के सभी कॉन्ट्रेक्टर मैसर्स रविन्द्र सिंह (पॉली), मैसर्स माँ काली ट्रांसपोर्ट, मैसर्स उर्मिला देवी एंड संस और मैसर्स हिमांशु कॉन्ट्रेक्टर को दुकान तक खाद्यान पहुंचाने का मिला है कॉन्ट्रेक्ट।
ऊँचे रसूख के चलते दुकान तक राशन नहीं पहुंचा रहा दबँग ठेकेदार पॉली।
जलेसर ठेकेदार मैसर्स हिमांशु डीलरों को सड़क से ही खाद्यान ले जाने की कह रहा।
दबंग ठेकेदार मैसर्स रविन्द्र सिंह(पॉली) राशन डीलरों से करता है गाली गलौज।
राशन डीलरों द्वारा गाली गलौज का बिरोध करने पर दुकान ख़त्म कराने की देता है धमकी।
ले जाना है तो यहीं से ले जाओ राशन, नहीं लेना मत लो- मैसर्स हिमांशु
आधा दर्जन से अधिक राशन डीलरों नें जिला पूर्ति अधिकारी से की शिकायत।
मैंसर्स रविंद्र सिंह (पॉली) पर डीएसओ नें जताई नाराजगी, घर तक राशन पहुंचाने की दी चेतावनी।
ऊँचे रसूख के चलते मैसर्स रविन्द्र सिंह (पॉली) को मिला है कॉन्ट्रेक
बीते दिनों पूर्व पूर्ति निरीक्षक योगेंद्र यादव द्वारा दबंग ठेकेदार पॉली को दिया जा चुका है नोटिस- सूत्र।