
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुपूर्णिमा के पर्व पर अस्पताल में किया फल वितरण
एटा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज मेडिकल कॉलेज एटा पर पहुच कर कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सन्तोष गौतम के भाई आलोक गौतम का बुधवार को एक्सिटेंट हो गया उनका पहुच कर हाल चाल जाना और गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व पर वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज एटा के सर्जिकल वार्ड ,इमरजेंसी वार्ड ,वर्न बार्ड, एनआरसी वार्ड में पहुंचकर मरीजों को फल वितरण किए और मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की इस अवसर पर अमर जेंसी विभाग के चिकित्सको ने फल वितरण में सहयोग किया। इस अवसर विनीत पारासर बाल्मीकी शहर अध्यक्ष ,मोम्मद इरफान एडवोकेट सदस्य पीसीसी,ठाकुर अनिल सोलंकी सदस्य पीसीसी,सुभाष सागर पूर्व सभासद ,मुकेश बघेल ,विकास गौतम,अन्त प्रताप सिंह ,रामानंद सागर आदि