जेल रोड़ खेल मैदान के सामने सड़क किनारे लग रहे घटिया पेवर ब्लाक।
औचक निरीक्षण पर पहुचे नपा अध्यक्ष पति संतोष सोनी घटिया कर देख भड़के व कार्य को रोक दिया


मैहर। आज दिनाँक 07 नवम्बर को जेल रोड़ खेल मैदान के सामने सड़क किनारे लग रहे घटिया पेवर ब्लाक के शिकायत पर नगर पालिका अध्यक्ष पति सांसद प्रतिनिधि संतोष सोनी व नपा अधिकारी पहुचे निरीक्षण करने घटिया कार्य देख कार्य को रोक दिए गए साथ ही जो पेवर ब्लाक लगाए जा रहे थे उसको भी तोड़कर देखा गया और जांच के लिए पेवर ब्लाक भेजें गए और सख्त निर्देश के साथ अच्छे क्वालिटी के पेवर ब्लॉक के साथ ही कार्य पुनः सुरु करने के निर्देश दिए, साथ ही ठेकेदार को अध्यक्ष पति सांसद प्रतिनिधि संतोष सोनी द्वारा यह हिदायत दी गई कि नगर पालिका परिषद अंतर्गत जो भी निर्माण कार्य किये जायें निकाय की गाइडलाइन के अनुसार करे अन्यथा निर्माण कार्य को रोक कर उचित कार्यवाही किया जाएगा जिसके जिम्मेदार ठेकेदार स्वयं होंगे,