
*टीकाकरण मे ब्लॉक रिस्पांस टीम कि क्या भूमिका है : सी एम ओ सिद्धार्थनगर । जनपद में आज माधवप्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज सिद्धार्थनगर के सभागार में सीएमओ डॉ बी के अग्रवाल की अध्यक्षता में यूनिसेफ की सहयोग से ब्लॉक रिस्पांस टीम के लिए नियमित टीकाकरण एवम ग्रामीण स्वास्थ्य एवम पोषण दिवस के लिए एक दिवसीए का अभिमुखीकरण का आयोजन किया गया । जिसमे सीएमओ द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस सत्र पर उपयोग होने वाली सामग्री के विषय में जानकारी दी, बस्ती शायद रीजनल कोऑर्डिनेटर यूनिसेफ मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया टीकाकरण मे ब्लॉक रिस्पांस टीम कि क्या भूमिका है और किस प्रकार टीकाकरण के प्रतिरोधी परिवारों को लामबंद किया जा सकता है, बताया गया, डब्ल्यूएचओ के सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ मनु खन्ना द्वारा वीएचएसएनडी सत्रों के पर्यवेक्षण एवं देय सूची की उपलब्धता, एवं वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को समझाया गया,
डीएमसी अमित शर्मा द्वारा टीकाकरण के प्रति उदासीन परिवारों के किस प्रकार के सवाल टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से किए जाते हैं और किस प्रकार उनके सवालों के जवाब देकर परिवारों को टीकाकरण के लिए लामबंद किया जा सकता है, एवम किस प्रकार सामुदायिक मीटिंग के माध्यम से परिवारों को टीकाकरण के प्रति के परिवारो को लामबंद किया जा सकता है समझाया गया व बीआरटी एवम फ्रंट लाइन वर्कर के कार्य को समझते हुवे रिपोर्टिंग प्रपत्र पर चर्चा की गई, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा सहयोगतम प्रवेक्षण को समझते हुवे मीटिंग का समापन किया गया इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डीके चौधरी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर उजेहेर् अतहर ऐसीएमओ आर सी एच , जिला मलेरिया अधिकारी सुनील चौधरी , डीएमसी अमित शर्मा, सतीश पटेल, महामारी रोग विशेषज्ञ समीर सिंह, डब्ल्यू एच ओ एस एम ओ डॉक्टर मनु खन्ना एवम सभी 14 ब्लॉक से आए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं बीआरटी टीम के सदस्य हैं उपस्थित रहे ।