नहीं मिलीं अलीगंज को बेहतर यातायात सुविधाएं
● विधायक ने जनता के लिए सात रोडवेज बसों की उठाई मांग
●बेहतर यातायात सुविधा न मिल पाने से परेशानी उठा रहे क्षेत्रीय लोग
कल्याण सिंह के नाम से हो बस स्टैंड का नाम

क्षेत्रीय विधायक ने एटा डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक ने लिखित मांग की है कि अलीगंज में बनाए गए रोडवेज बस स्टैंड का नाम पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर किया जाए।
एटा, — आजादी के 75 वर्ष बाद भी जनपद का अलीगंज क्षेत्र बेहतर यातायात सुविधा से वंचित है। क्षेत्र के लोगों की इसी समस्या को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक ने परिवहन निगम के उच्चाधिकारियों से बेहतर रोडवेज सुविधा की मांग की है।
अलीगंज क्षेत्र के विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने एटा डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश यादव को पत्र भेजा है। इसके माध्यम से अवगत कराया है कि क्षेत्र की जनता आजादी के 75 वर्ष बाद भी बेहतर यातायात सुविधा के लिए परेशानी उठा रही है।
क्षेत्र की जनता को आज भी दिल्ली, अलीगढ़, नोएडा, दादारी, आगरा, मथुरा, मैनपुरी, कानपुर, लखनऊ आदि क्षेत्रों के लिए सीधी रोडवेज बसें नहीं मिल रही है। इसके कारण बेहद परेशानी बनी हुई है। उन्होंने आरएम से मांग की है कि इस समस्या को देखते हुए पांच रोडवेज बसें फर्रुखाबाद से दिल्ली बाया मोहम्मदाबाद, संकिसा, सराय अहगत, अलीगंज से चलाई जाए। इसके अलावा दो बसें कंपिल से दिल्ली बांया राजा का रामपुर, अलीगंज मार्ग पर चलवाई जाए। ताकि क्षेत्रीय जनता को रोडवेज की बेहतर सुविधा मिल सके।