
१ किलो ५००डायजापाम के साथ चार गिरफ्तार।
जनपद में पुलिस अधीक्षक बी बी जीटी एस मूर्ति के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में कासगंज पुलिस ने मुखबिर की खास सूचना पर किसरौली रोड पर रेलवे क्रासिंग के पास १ किलो ५०० ग्राम डायजापाम के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया । जिनके नाम रामू पुत्र बाबू राम,२.राजेश पुत्र हरनाम सिंह ,३.वीरु पुत्र जयचंद सर्वेश पुत्र सूबेदार सभी, निवासी, गिहार कालौनी, कस्बा व थाना भोगांव जनपद मैनपुरी बताए जाते हैं , बताया जाता है कि रामू और राजेश के खिलाफ थाना बेवर और भोगांव में आर्म्ड एक्ट और आबकारी अधिनियम में क ई मुकद्दमे दर्ज़ हैं।
डॉ विनय शौनक कासगंज।