शहर के पीपल अड्डे पर बड़े-बड़े लोडर ट्रकों से माल उतारने की वजह से लगता है घंटों जाम, आने जाने वालों को होती है परेशानी कोतवाली नगर का मामला

एटा।पीपल अड्डे का हाल बेहाल यहां पर आए दिन जाम जैसी समस्या देखने को मिलती है लंबे जाम की वजह से स्कूली वाहन व आम जनमानस को परेशानी का सामना करना पड़ता है। आपको बता दें यह जाम लगने का मुख्य कारण बड़े-बड़े लोडर ट्रकों से उतरने वाला माल जो कि गोदामों में उतारने के लिए गोदामों के बाहर घंटों सड़क किनारे खड़ा रहता है जिसकी वजह से आधा रोड बाधित हो जाता है ऐसे में ऐसे गोदाम स्वामियों को या तो रात को या सुबह ही माल मंगा कर गोदाम में प्रवेश करा देना चाहिए जिससे कि यातायात के समय ऐसे ट्रकों की वजह से जाम न लग सके।