
एटा।परिवार से बिछडी मासूम का खाकी बनी सहारा।”
एटा- “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत थाना जलेसर पुलिस द्वारा सीएचसी चिकित्सालय के पास भटकती हुई मासूम बालिका को अथक प्रयास के बाद परिजनों से मिलाया आज दिनांक 05.11.22 को समय करीब शाम 4.00 बजे थाना जलेसर पर सूचना प्राप्त हुई कि लगभग 03 वर्षीय एक बच्ची जो सीएचसी अस्पताल के पास रोती हुई घूम रही है तथा अपना नाम नही बता रही है, इस सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर बच्ची के संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स तथा स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई। इस संबंध में मौहल्ला अग्रयान में सकील द्वारा बताया कि वह उसकी बच्ची है जो घर से भटक कर वहां पहुंच गई थी और जिसे वह काफी देर से तलाश कर रहे थे। परिवार द्वारा बच्ची को वापस पाकर प्रसन्नता प्रकट की और एटा पुलिस द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य की परिजनों तथा वहाँ उपस्थित अन्य लोगों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।