एटा ब्रेकिंग –

जलेसर कस्बे के नाला बाजार पर परिवार से बिछड़ी 3 साल की मासूम को जलेसर थाना पुलिस ने मात्र 2 घंटे में मासूम बच्ची को उसके परिजनों से मिलया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा महोदय द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत जनता के व्यक्ति द्वारा सूचना मिली की एक बच्ची जिसकी उम्र करीब 3 वर्ष सीएचसी अस्पताल पर लावारिस हालत में खड़ी है तथा रो रही है अपना नाम पता नही बता पा रही है सूचना पर का0 धर्मेंद्र तोमर , काo रतन सिंह ,m/c पूजा को सीएचसी अस्पताल जलेसर से बच्ची को अपनी सुपुर्दगी में लेकर कस्बा जलेसर के कई मोहल्लों में घर घर जाकर जानकारी की गई तो अंत में मौहल्ला अग्रयान में बच्ची को साथ लेकर जगह जगह जानकारी की गई तो सकील पुत्र सबूर खान तथा उसकी पत्नी मुनिशा मोबाइल नंबर 9917281080 के द्वारा बच्ची की पहचान अपनी पुत्री कु0 आमना उम्र करीब तीन वर्ष में की सकील ने बताया कि वह अपनी पुत्र को पूरे परिवार के साथ करीब दो घंटे से तलाश कर रहे थे पूरा परिवार परेशान था बच्ची नही मिल पा रही थी कुo आमना को उसके पिता सकील और माता के सुपुर्द किया पूरे परिवार ने पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की थाना प्रभारी जलेसर