
एटा।श्री दिगम्बर जैन कन्या इंटर कॉलेज एटा उत्तरप्रदेश में यस योग सेवा समिति द्वारा प्रातः काल योग शिविर लगाया गया l जिसमें योग प्रशिक्षक यशवीर सिंह चौहान महिला योग प्रभारी आशु वार्ष्णेय, सुबोध वार्ष्णेय उपस्थित रहे l स्कूल प्रबंधक कैलाश चंद जैन के अलावा स्कूल की प्रधानाचार्य वनिता सक्सेना अध्यापक ज्योति यादव विमलेश वर्मा अनुपम गुप्ता रंजना तोमर शीतल गुप्ता इत्यादि अध्यापिका भी उपस्थित रहे l