
सदर कोतवाल ने चंद पैसों की खनक मे ईमान बेच बिना जांच के ही पीड़ित पर किया थर्ड डिग्री का प्रयोग पीड़ित पहुंचा एसपी की चौखट!
रायबरेली – पुलिस की पिटाई से आहत पीड़ित परिवार पहुंचे एसपी के दफ्तर मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के चक भीखमपुर का है जहां परिवार के ही एक लड़के से उसी के परिवार की रहने वाली युवती से चोरी छुपके प्रेम प्रसंग चल रहा था।मोबाइल फोन पर बात करते हुए की भनक परिवार तक पहुंचा जब इस बात की जानकारी युवती के रिश्तेदार को हुई तो उसने परिजनों से जबरन निकाह का दबाव बनाया जाने लगा जिस पर लड़के पक्ष ने कहा लड़की अभी नाबालिक है जब बालिक हो जाएगी तो हम लड़की से निकाह कर लेंगे उसके बाद लड़की पक्ष ने कोतवाली में शिकायत कर दी जहां लड़के पक्ष के लोगों को कोतवाली बुलाकर जमकर पिटाई की गई और पुरुषों व महिलाओं सहित परिवार के 11 लोगों का 151 में चालान कर दिया गया आज पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी से पुलिसिया जुल्म की दास्तां सुनाई पुलिस अधीक्षक कार्रवाई का भरोसा देते हुए कहा की जांच करा कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी!
बाइट पीड़ित के रिश्तेदार