योगी सरकार की 6 योजनाएं दिव्यांगों की बदल देंगी जिंदगी, शादी से लेकर लोन तक का उठाएं फायदा –

योगी सरकार की 6 योजनाएं दिव्यांगों की बदल देंगी जिंदगी, शादी से लेकर लोन तक का उठाएं फायदा –

नोएडा , उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अलग-अलग योजनाएं दिव्यांगजनों के लिए चलाई जा रही हैं। इस योजनाओं से दिव्यांगजनों को काफी लाभ मिल सकता है, लेकिन जानकारी की कमी होने के कारण दिव्यांगजन फायदा नहीं उठा पाते हैं। इसकी जानकारी समाजसेवी रंजन तोमर ने आरटीआई के जरिए मांगी। रंजन तोमर ने बताया कि शहर में अनेकों दिव्यांगजनों को सरकारी सेवा नहीं मिल पा रही है। हमारी कोशिश रहेगी कि ऐसे दिव्यांगजनों को लाभ दिलवाने के लिए कार्य किया जाए।

यह हैं 6 योजना

1- दिव्यांगजन : भरण पोषण अनुदान योजना जिसके तहत 40 प्रतिशत से ज़्यादा दिव्यांगजनों को पेंशन का प्रावधान है। इसके लिए www.sspy.gov.nic पर लॉगिन करके आवेदन कर सकते है।
  
2- मोटोराइज्ड ट्राई साइकिल योजना : जिसके तहत जीवन में एक बार यह ट्राई साइकिल 80 प्रतिशत से ज़्यादा दिव्यांगों को दी जाएगी। इसका आवेदन www.hwd.uphq.in पर किया जा सकता है।

3- कृत्रम अंग सहायक योजना : जिसके तहत 40 प्रतिशत से ज़्यादा दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, छड़ी, बैसाखी, कृत्रम हाथ एवं पांव दिए जाने होते हैं। इसके लिए जिलाधिकारी कार्यालय में आवेदन करना होता है।

4- शादी प्रोत्साहन पुरस्कार योजना : 40 प्रतिशत से ज़्यादा दिव्यांगों के लिए चलाई जा रही। इस योजना के लिए आवेदन www.divyangjan.upsdc.gov.in पर किया जा सकता है। दंपत्ति में से पुरुष के दिव्यांग होने पर 15,000 हजार रुपए एकमुश्त, युवती के दिव्यांग होने पर 20,000 एकमुश्त और दोनों के दिव्यांग होने पर 35,000 हजार रुपए एकमुश्त प्रदान  किए जायेंगे।

5- दूकान निर्माण | संचालन योजना :  इस योजना के तहत ठेला आदि के क्रय हेतु 10,000 हजार रुपए ऋण दिया जाता है। जिसमें से 2,500 अनुदान होता है और बाकी राशि 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज देना होता है। इसमें भी 40 प्रतिशत से ज़्यादा दिव्यांगजन सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। इसके लिए www.divyangjandukan.upsdc.gov.in पर किया जा सकता है।

6- विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र : इसे प्राप्त करने हेतु www.svavlambancard.gov. in, UID पर आवेदन किया जा सकता है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks