
एटा-कलेक्ट्रेट के शस्त्र अनुभाग में प्राइवेट कर्मचारी के अवैध बसूली करने की शिकायत,
एडीएम एवं असला बाबू के नाम से पिछले लंबे समय से कर रहा था अवैध बसूली,
पूर्व में तैनात रहे असला बाबू ने प्राइवेट तौर पर रखा था निश्चल सक्सेना नामक युवक,
एक पीड़ित ने डीएम अंकित कुमार अग्रवाल से की थी निश्चल सक्सेना की लिखित में शिकायत,
पीड़ित से निश्चल सक्सेना ने ₹5000 एडीएम एवं ₹3000 असला बाबू के नाम पर लिए थे,
शातिर निश्चल सक्सेना असलाह ऑफिस में अपनी हनक जमाए हुए था,
UNI नंबर देने के भी लेता था एक ₹1000 रूपये,
ADM प्रशासन कों मामले की जानकारी होने पर निश्चल सक्सेना पर कार्रवाई के दिए निर्देश,
निश्चल सक्सेना को शिकायत होने की भनक लगते ही ऑफिस से हुआ रफु चक्कर,
पिछले 3 दिन से फरार चल रहा है निश्चल सक्सेना,
निश्चल सक्सेना ने असला बाबू से लेकर एडीएम के नाम से की ऑफिस से धनउगाई,
असलाह ऑफिस में दो बाबू और एक कर्मचारी होने के बाद भी आखिर क्यों रखा गया प्राइवेट व्यक्ति,