14 सूत्रीय मांग पत्र माननीय जिला सिंगरौली अपर कलेक्टर डीपी बर्मन जी को सौंपा गया

सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार के मांगों को लेकर माननीय महामहिsम राज्यपाल महोदय एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं माननीय विधानसभा अध्यक्ष महोदय मध्य प्रदेश के नाम संबोधित 14 सूत्रीय मांग पत्र माननीय जिला सिंगरौली अपर कलेक्टर डीपी बर्मन जी को सौंपा गया

सिंगरौली भारतीय मीडिया फाउंडेशन पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का राष्ट्रीय संगठन है जो लगातार पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता बंधुओं के अधिकार सम्मान सुरक्षा के लिए कार्य कर रहा है एवं समस्त नागरिकों को जागरूक कर रहा है जिससे लोगों के अंदर देशभक्ति की जज्बा पैदा हो इसी
भारतीय मीडिया फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष राममिलन जायसवाल जी ने बताया कि ध्यान फाउंडेशन को ध्यान में रखते हुए प्रदेशभर में पत्रक देने का अभियान चलाया जा रहा है यूथ विंग के राष्ट्रीय महासचिव संदीप कुमार साह जी एवं यूथ विंग के चेयरमैन अरविंद कुमार साह जी एवं जिला सिंगरौली के जिला सचिव अजय कुमार साह जी आदि लोग मौजूद थे

भारतीय मीडिया फाउंडेशन की प्रमुख मांगे

1-केंद्रीय एवं राज्य लेवल पर मीडिया पालिका का गठन किया जाए।
2-केंद्रीय एवं राज्य लेवल पर मीडिया कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए।
3-तहसील से लेकर जिले लेवल पर मीडिया सेंटर भवन का निर्माण कराया जाए।
4-सभी राज्यों में पत्रकार सुरक्षा अधिनियम लागू किया जाए।
5-पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता बंधुओं को प्रतिमाह पत्रकार सुरक्षा भक्ता के रूप में ₹75000 दिया जाए।

6-समान अवसर, समान अधिकार ,समान दंड संहिता, समान शिक्षा संहिता, समान पुलिस संहिता, समान स्वास्थ्य संहिता, समान न्यायिक संहिता, समान नागरिक संहिता ,समान प्रशासन संहिता पर ठोस कानून बनाये जाए।

7-पत्रकार उत्पीड़न को दर्ज करने के लिए प्रदेश एवं जिला स्तर पर पत्रकार सुनवाई पोर्टल एवं हेल्पलाइन नंबर सेवा चालू की जाएं।
8-मीडिया से जुड़े मामले का निस्तारण करने हेतु जिला न्यायालय स्तर पर अलग से फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाई जाएं

9-पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के आकस्मिक मृत्यु पर सरकार के द्वारा कम से कम 2500000 रुपए (25लाख) की सहायता राशि देने के साथ-साथ पत्रकार के आश्रित को सरकारी नौकरी देने का प्रावधान लागू किया जाए।

10-महिला पत्रकारों के सम्मान सुरक्षा एवं स्वालंबन को ध्यान में रखते हुए महिला पत्रकार हॉस्टल बनाया जाएं।
11-60 वर्ष उम्र तक के पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को यात्रा के दौरान जैसे रोडवेज बस, ट्रेन हवाई जहाज में यात्रा के दौरान टिकट मूल्य में 50% की छूट दी जाएं एवं टोल टैक्स फ्री किया जाए एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के सीनियर सिटीजन पत्रकारों को फ्री यात्रा हेतु पास जारी किया जाएं।

12-देश के समस्त गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के नामों को सूचीबद्ध किया जाए तथा उन्हें अधिमान्यता प्रमाण पत्र जारी किया जाए एवं उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने हेतू आयुष्यमान भारत योजना से जोड़ा जाएं।
13-सभी पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को वीआईपी का दर्जा दिया जाए।

14-विधान परिषद पत्रकार निर्वाचन क्षेत्र (Legislative Council Journalists’ Constituency) का गठन किया जाएं तथा विधान परिषद के निर्धारित सीटों में पत्रकार विधायक का कोटा तय किया जाएं एवं पत्रकार विधायक का चुनाव ठीक विधान परिषद कि शिक्षक एवं स्नातक विधायक के नियमावली के तहत 3 वर्ष के अनुभवी पत्रकार की मतदाता सूची बनाई जाएं तथा पत्रकार विधायक ( Journalist MLA) का चुनाव कराया जाएं।
अतः श्रीमान जी से सविनय निवेदन है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को सशक्त बनाने के दिशा में उपरोक्त मांगों पर विचार करते हुए उसे प्रदेश में लागू करने का निर्देश जारी करें।
हम सभी सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार गण आपका सदैव आभारी रहेंगे

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks