अच्छे कार्य हेतु पुरस्कृत एवं भ्रष्टाचार हेतु दण्डित किया जाएगा- असीम अरुण

अच्छे कार्य हेतु पुरस्कृत एवं भ्रष्टाचार हेतु दण्डित किया जाएगा- असीम अरुण

वरिष्ठ संवाददाता
लखनऊ । प्रधानमंत्री की मंशानुरूप समाज कल्याण विभाग में भ्रष्टाचार की संभावनाओं को समाप्त करने के लिए असीम अरुण राज्य मंत्री (स्व. प्र.) समाज कल्याण द्वारा पहल प्रारम्भ करते हुये प्रमुख सचिव, सचिव, निदेशक समाज कल्याण एवं लखनऊ मण्डल के उपनिदेशक व जिला समाज कल्याण अधिकारियों के साथ विचार विमर्श हेतु बैठक की गयी। बैठक में भ्रष्टाचार को समाप्त करने हेतु श्री अरुण द्वारा अपने सुझावों को अधिकारियों से साझा करते हुए उनके मंतव्य प्राप्त किए गए।
मंत्री ने भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करने हेतु जीरो टॉलरेंस की नीति साझा करते हुए बताया की विभाग में आंतरिक विजिलेंस को सशक्त करते हुए विभाग में मुख्य सतर्कता अधिकारी की व्यवस्था कर स्थापित नियमों का पालन करने,भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त करने एवं त्वरित कार्यवाही हेतु फोन नंबर, ई-मेल, सोशल मीडिया आईडी इत्यादि माध्यमों का समुचित प्रयोग कर विभागीय टीम के द्वारा समयबद्ध जांच कर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। विभाग या जांच एजेंसियों में प्रचलित जांचों की नियमित समीक्षा कर जांच और अभियोजन की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण की जाएंगी। सिस्टम आधारित भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए आधार प्रमाणीकरण,डीबीटी, अभिलेखों का रियल टाइम सत्यापन, ई-रूपी, बायोमेट्रिक उपस्थिति जैसे उपायों को योजनाओं में लागू किया जा रहा है। साथ ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों में सिद्धांतवादी, पारदर्शी कार्य संस्कृति का विकास करने के लिए नियमित प्रशिक्षण, सेमिनार इत्यादि आयोजित कर जनता के प्रति संवेदनशीलता एवं नैतिकता संवर्धित की जाएगी। सभी कार्यालयों को संसाधनों से परिपूर्ण कर बेहतर कार्य संस्कृति एवं सक्षम बनाया जायेगा जिससे बिना किसी मजबूरी अथवा बहाने के अधिकारी कर्मचारी जनता की सेवा कर सकें।
असीम अरुण राज्य मंत्री(स्व. प्र.) समाज कल्याण द्वारा अवगत कराया कि प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार विभाग में ऐसा ईको सिस्टम विकसित किया जाएगा जिसमें भ्रष्टाचार की संभावनाएं समाप्त हो जाएंगी । बैठक में प्रमुख सचिव, समाज कल्याण डॉ. हरी ओम, सचिव, समाज कल्याण समीर वर्मा, निदेशक समाज कल्याण राकेश कुमार के साथ निदेशालय एवं लखनऊ मण्डल के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks