दिल्ली फिर बना गैस चेंबर, सांस लेना मुश्किल, पराली से 418 तक पहुंचा AQI, लोगों की शिकायतें आनी शुरू, BJP पूछी- पंजाब में खुलेआम जल रहा पराली, अब मान सरकार ने सवाल पूछेंगे केजरीवाल

पराली जलने और गाड़ियों से हो रहे प्रदूषण की वजह से दिल्ली की हवा एक बार फिर जहरीली होने लगी है. नतीजतन आज सुबह एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 418 तक पहुंच गया और पूरी दिल्ली घने कोहरे की चपेट में आ गई. AQI हवा की क्वालिटी मापने का पैमाना है, जो 200 तक सामान्य माना जाता है. 400 से ऊपर होने पर इसे बेहद गंभीर माना जाता है. दिल्ली में दमघोंटू हवा के बीच बच्चे स्कूल जाने पर मजबूर हैं.
लोगों ने एक बार फिर इसकी शिकायत शुरू कर दी है. एक महिला ने कहा कि उनके बच्चे को सांस लेने में दिक्कत आ रही है. कुछ लोग सरकार से स्कूल बंद करने की अपील कर रहे हैं. हालांकि, कुछ का कहना है कि स्कूल बंद करना इसका इलाज नहीं है. दिल्ली में जहरीली हवा से सांस संबंधी बीमारियों में 80% का इजाफा हुआ है.
ऐसे में कमीशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान का तीसरा चरण लागू कर दिया है. अगले आदेश तक सभी निर्माण कार्य और विध्वंस गतिविधियों को रोक दिया है. प्रदूषण को बढ़ावा देने वाले सारे कामों पर रोक लग गई है. दिल्ली-NCR में कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन एक्टिविटी बंद हो जाएगी. सड़कों की सफाई होगी और रोज पानी की छिड़काव होगा.
केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और हवा की खराब होती गुणवत्ता को लेकर एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- आज की अगर बात करूं तो पंजाब, जहां AAP की सरकार है, में खेतों में आग लगाने की घटनाओं में 19% का इजाफा हुआ है. जबकि हरियाणा में ऐसी घटनाओं में 30.6% की गिरावट दर्ज की गई है. उन्होंने लिखा- आज भी पंजाब में खेतों में आग लगाने की कुल 3 हजार 634 घटानाएं सामने आई हैं. अब ऐसे में ये तो साफ है कि दिल्ली में प्रदूषण की जो हालत है, उसके लिए जिम्मेदार कौन है?